गंगनहर में बहती मिलीं 4 लाशें, पुलिस की लापरवाही से बढ़ा लोगों का गुस्सा; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:28 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना इलाके से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां बीते सोमवार को गंगनहर में 4 अज्ञात शव बहते हुए मिले, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सबसे पहले ग्रामीण और श्रद्धालु ये शव अटेरना पुलिस चौकी के पास गंगनहर में देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस की प्रतिक्रिया से लोग नाखुश नजर आए।

पुलिस की लापरवाही से बढ़ा लोगों का गुस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पुलिस मौके पर आई, तो थाना प्रभारी ने भीड़ को हटाया, लेकिन शवों को निकालने या मामले की जांच करने में कोई खास कदम नहीं उठाया। पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि ये शव किस इलाके के हैं और उनकी पहचान कैसे की जाएगी। इस कारण स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने कहा कि कांवड़ यात्रा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के समय पुलिस को ज्यादा चौकसी बरतनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं दिखा। कई लोगों ने सवाल किया कि क्या यह हादसा है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।

पहले भी मिले थे शव, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि मामला और गंभीर तब हो गया जब याद किया गया कि पिछले हफ्ते भी इसी इलाके में गंगनहर में तीन अज्ञात शव बहते मिले थे। उस समय भी प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक नहीं किया। इस घटना के बाद इलाके में डर और गुस्सा दोनों फैल गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि शवों की जल्द पहचान कर आरोपियों को पकड़ा जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static