CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना: स्कूल गेट के पास खड़ी 6 छात्राओं को कार ने रौंदा... 2 की हालत नाजुक
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:23 AM (IST)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गोल्डन गेट स्कूल के पास खड़ी 6 छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्राएं उछलकर दूर जाकर गिरीं, और 2 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कार द्वारा छात्राओं को कुचला जाता हुआ देखा जा सकता है। यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके की है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में गोल्डन गेट स्कूल के सामने शुक्रवार को यह हादसा हुआ। शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल की 6 छात्राएं स्कूल के गेट के पास खड़ी थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि छात्राएं कई फीट दूर जाकर गिरीं, और एक लड़की बोनट पर अटक गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल छात्राओं को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 4 छात्राएं तो ठीक हैं, जबकि 2 की हालत गंभीर है।
आरोपी युवक की पहचान
लोगों ने घटना के बाद आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, कार चला रहे युवक का नाम शगुन है। वह बलेनो कार चला रहा था और कार चलाना सीख रहा था। युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। यह घटना करीब 12 बजे हुई, जब छात्राएं स्कूल के गेट के पास खड़ी थीं।
पुलिस की कार्रवाई
मुरादाबाद के एसपी क्राइम, सुभाष सिंह गंगवार ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
परिजनों का आरोप
घायल छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया था। वे मानते हैं कि युवक ने जानबूझकर छात्राओं को टक्कर मारी, जिससे उनकी जान को खतरा हुआ। यह हादसा मुरादाबाद में एक खौ़फनाक घटना के रूप में सामने आया, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।