होली के रंग में डूबे शख्स ने जमकर पी शराब, नशे में घर पर पत्नी से हुई तीखी बहस... फिर जो हुआ वह हैरान कर देगा
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 09:23 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में होली के दिन एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम मीरा है, और उसके मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानिए, क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीरा का पति विजेंद्र जो मूलरूप से कासगंज का निवासी है, पिछले 8 साल से अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ मंडी समिति के पास एक किराए के मकान में रह रहा था। विजेंद्र जेसीबी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। होली के दिन विजेंद्र अपने दोस्तों के साथ बाहर गया और देर रात शराब पीकर घर लौटा।
घर पर दोनों के बीच हुई तीखी बहस
बताया जा रहा है कि जब विजेंद्र घर पहुंचा, तो मीरा नाराज थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी बहस हुई। गुस्से में आकर मीरा ने आत्मघाती कदम उठाते हुए कमरे में जाकर फंदे से लटक गई। जब तक विजेंद्र को इसकी जानकारी हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने जल्दी से मीरा को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं इस घटना की सूचना पर मीरा के मायके वाले मौके पर पहुंचे और विजेंद्र पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मीरा के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मीरा के मायके वालों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।