मुजफ्फरनगर में देशभक्ति पर चोट? ''पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहकर फंसा शख्स, अब दे रहा है दोस्ती की दलील
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:20 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाते हुए एक वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तारी, पुलिस कर रही पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजूकुमार साव ने पत्रकारों को बताया कि, वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद अनवर जमील के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। वह वीडियो में नारा लगाते नजर आ रहा है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अनवर की सफाई – 'पुराना वीडियो, दोस्ती में लगी थी शर्त'
बताया जा रहा है कि इस बीच, अनवर जमील ने कथित तौर पर सफाई दी है कि वीडियो पुराना है और इसे उसके एक दोस्त ने बनाया है। उसने दावा किया कि उसने अपने दोस्त के साथ शर्त के तहत यह नारा लगाया था। हालांकि, वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।