आपत्तिजनक वीडियो बना काल: 22 वर्षीय युवक को जीजा ने कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर गोबर से मिटाए सबूत

punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 12:40 PM (IST)

Amethi News: अमेठी जिले के संग्रामपुर इलाके में एक युवती और उसके जीजा के कथित अवैध संबंधों को उजागर करने वाले वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने पर 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सागर ने दोनों का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था और युवती को ब्लैकमेल कर रहा था।

छत के रास्ते घुसा युवक, जीजा ने कुल्हाड़ी से किया हमला
कौशिक ने बताया कि 4 जून की रात को वह छत के रास्ते महिला के घर में घुसा और इस दौरान वहां मौजूद युवती के जीजा ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों ने उसका गला रेत दिया, शव को बांध दिया और उसे पास के एक पशुशाला में छिपा दिया।

खून के निशान मिटाने को गोबर से लीपा घर, युवती गिरफ्तार और जीजा फरार
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से खून के धब्बे मिटाने के लिए वहां कथित तौर पर गाय के गोबर से लीप दिया गया था। उन्होंने बताया कि अमेठी के संग्रामपुर इलाके की रहने वाली कुमकुम (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं सह-आरोपी बेद प्रकाश कोरी की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static