दिल दहला देने वाली घटना: 22 साल के युवक और 17 साल की लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान... जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:02 AM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रेल की पटरी पर मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे स्याना रोड रेलवे फाटक के पास हुई।

रेल की पटरी पर पाए गए लड़की और युवक के शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने रेल की पटरी पर एक लड़की और युवक के शव पाए जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान बहादुरगढ थाना क्षेत्र के कतिरा जाफराबाद गांव के दीपांशु (19) और लड़की की शिनाख्त अंजलि (17) के रूप में हुई हैं। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और आत्महत्या का है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static