क्रिकेट विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: बॉल से चोट लगने की शिकायत करने पर युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 07:51 AM (IST)

Noida news: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के सूरजपुर में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, ज़ोन-1, हिर्देश कथेरिया के मपताबिक, 32 वर्षीय मनीष सूरजपुर में आरओ प्लांट चलाते थे। सोमवार शाम को जब वे क्रिकेट ग्राउंड के पास से गुजर रहे थे, तब खेल के दौरान एक गेंद उन्हें लग गई।

जानिए, क्या था पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  मनीष ने जब इसका विरोध किया, तो 2 युवकों जिनका नाम शिवम और मनीष है, ने उन पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। घायल मनीष खुद को बचाने के लिए पास के एक पुराने खंडहर में छिप गए। जिसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग गए।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि मनीष के परिवार ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह उन्हें खंडहर में खून से लथपथ हालत में पाया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मनीष की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सन्नाटा और शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static