दलित था प्रेमी..मारा गया, युवती ने लाश से की शादी...पिता-भाई ने की थी हत्या, अब बहू बनकर रहेगी प्रेमिका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 07:54 PM (IST)
यूपी डेस्क: सोशल मीडिया पर एक जोड़े की प्रेम कहानी पिछले 2 दिनों से लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, 20 साल के युवक को प्यार करने की सजा मौत मिली है। युवक दलित समााज से आता था जिसके को लेकर युवती के पिता -भाई बेहद नाराज थे। मौका देखते ही उन लोगों ने प्रेमी को पहले पीटा फिर गोली मारकर हत्या कर दिए। जब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो प्रेमिका शव के पास गई और सिंदुर लगाकर शादी की। साथी ही उसके घर की बहू बनने की कसम खाई।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र के नादेड़ का है। प्रेमिका आंचल की मुलाकात उसके भाईयों के द्वारा ही सक्षम ताटे से हुई थी। युवक उसके भाई का दोस्त था इसलिए घर पर उसका आना जाना लगा रहता था। उनके तीन साल पुराने रिश्ते पर हाल ही में उसके परिवार का दबाव पड़ने लगा, जिन्होंने उनकी जाति के अंतर के कारण उनका का विरोध किया। आंचल ने तमाम धमकियों के बावजूद सक्षम के साथ अपना रिश्ता जारी रखा। जब इस प्रेम की खबर युवती के परिजनों के पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने की बात कही, लेकिन दोनों ने नहीं माना और शादी करने की बात कहने लगे।
प्रेमी का अंत...लेकिन प्रेम अनंत
दोनों के शादी करने की बात पता चलते ही युवती के भाई औऱ पिता बौखला गए। उन्होंने गुरुवार को उसके साथ मारपीट की, उसके सिर में गोली मार दी और पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जब उसका अंतिम संस्कार चल रहा था, आंचल सक्षम के घर पहुंची। उसने उसके शरीर पर हल्दी लगाई, माथे पर सिंदूर लगाया और अपने प्रेमी की लाश से शादी कर ली। फिर उसने जिंदगी भर उसकी पत्नी बनकर उसके घर में रहने का फैसला किया। सक्षम के हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए उसने कहा, "सक्षम की मौत के बावजूद हमारा प्यार जीत गया, और मेरे पिता और भाई हार गए।" लड़की ने जोर देकर कहा कि उसने उससे शादी इसलिए की क्योंकि भले ही सक्षम मर गया हो, लेकिन उनका प्यार अभी भी जिंदा है।

