Ghaziabad News: तलाक के बाद अचानक पत्नी से मिला पति, फिर आगे जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:17 AM (IST)
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मोदीनगर से लापता युवती मधु शर्मा की हत्या का मामला सामने आया है। मधु का शव हरिद्वार में बरामद हुआ है और इस मामले में उसके पति वीरेंद्र उर्फ सोनू को आरोपी बनाया गया है। परिजनों ने पहले ही वीरेंद्र पर शक जताया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब आरोपी पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, तो मधु के परिवार का गुस्सा भड़क उठा।
जानिए, क्या कहना है मृतक मधु के परिजनों का?
मिली जानकारी के मुताबिक, मधु शर्मा के परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से लापता थी और इसके लिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना था कि वीरेंद्र ने बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली थी, जिसके चलते उनकी बेटी अचानक गायब हो गई। पुलिस की जांच में पता चला कि मधु की हत्या उसी के पति ने की थी। पूछताछ के दौरान वीरेंद्र ने बताया कि उसने मधु को माता के दर्शन कराने के बहाने हरिद्वार ले गया। वहां उसने मौका पाकर उसे खाई में धक्का दे दिया और शव को छिपाने की कोशिश की। इसके बाद वह फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए, क्या कहना है मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का?
मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस को मधु शर्मा के लापता होने की तहरीर मिली थी, जिसकी जांच के बाद पति वीरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि पुलिस को शिकायतों पर जल्द और गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे जघन्य अपराधों को रोका जा सके।