शादी में करोड़ों का दहेज, फिर भी सुहागरात में नहीं मिला दिल, पत्नी पहुंची कोर्ट, फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:18 PM (IST)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया पिता ने उसकी शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में ससुरालजनों की मांग पर दहेज के रूप में मर्सिडिज गहने समेत 5 करोड़ दिए थे । उसके बावजूद भी बेटी के साथ उसके ससुराल वालों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया।
शारीरिक संबंध नहीं बनाता पति
पीड़ित विवाहिता की माने तो सुहागरात दिन ही पति से उसकी अनबन हो गई। दो साल बीत जाने के बाद पति पत्नी के बीच कभी शारीरिक संबंध नहीं बने। हालांकि विवाहित ने अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार को अपने मायके वालों को नहीं बताई कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन पति के व्यवहार में कोई भी परिवर्तन नहीं आया। इस पर विवाहिता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
अन्य महिलाओं से पति के हैं शारीरिक संबंध- पत्नी का आरोप
जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद जिले कहा है जहां युवक और युवती ने 2021 में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हुए अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए थे। लेकिन शादी के एक साल तक भी दोनों का दाम्पत्य जीवन शुरू नहीं हुआ। युवती ने पति पर आरोप लगाया कि मेरे पति के अन्य महिलाओं से शारीरिक संबंध हैं इस वजह से पति उससे बात नहीं करता है। इस वजह से वह मेरे साथ कभी संबंध नहीं बनाता है।
थक हार कर विवाहिता ने कोर्ट में दाखिल की तलाक की अर्जी
विवाहिता ने बताया एक साल तक दोनों के बीच संबंध ही नहीं बन पाए। युवती का आरोप है कि उसके पति के अन्य महिलाओं से संबंध हैं। इस वजह से पति उसके साथ सही से व्यवहार नहीं करता है। पीड़ित विवाहिता ने पति के इस करतूत से परेशान हो कर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। युवती ने कोर्ट में तलाक के लिए डाली अर्जी में आरोप लगाया है कि पति उसके पास आया ही नहीं। ससुरालिये ही उससे बातचीत करते और खुश रखने का प्रयास करते। पति न बात करता और न ही बात करने का प्रयास करता। युवती को उसके घरवालों को भी फोन पर कुछ बताने नहीं दिया जाता था।
शादी के एक साल बाद तक विवाहिता झेलती रही जुर्म
पीड़ित विवाहिता ने बताया दांपत्य जीवन को बनाए रखने के लिए जुल्म सहती रही, लेकिन उसके बाद भी पति के व्यवहार में कोई भी बदलाव नहीं आया। लेकिन जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो तलाक लेने पर अड़ गई। दो साल से युवती अपने मायके में रह रही है।किसी भी पक्ष की सहमति नहीं बनने पर युवती ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं जिस वजह से वह उससे बात नहीं करता। फिलहाल विवाहिता ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी है।