हाई हील वाली सैंडल की जिद, पत्नी ने पति से झगड़कर छोड़ा ससुराल.... मामला तलाक तक पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 03:39 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति से हाई हील वाली सैंडल न दिलाने पर उससे झगड़ा किया, और मामला तलाक तक पहुंच गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पत्नी ने अपने पति से ऊंची एड़ी वाली सैंडल की मांग की थी। जब पति ने उसे सैंडल दिलाने से मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई। इसके बाद पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया।

पत्नी को बचपन से ही था ऊंची एड़ी वाली सैंडल पहनने का शौक
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला 2024 में हुए एक शादीशुदा जोड़े का है। पत्नी को बचपन से ही ऊंची एड़ी वाली सैंडल पहनने का शौक था। शादी के बाद उसने अपने पति से यह सैंडल मंगवाई थी। पति ने कुछ दिन बाद उसकी मांग पूरी करते हुए सैंडल दिलवाई, लेकिन एक दिन पत्नी उसी सैंडल को पहन कर गिर गई और उसे चोट लग गई। इसके बाद पति ने पत्नी से ऊंची एड़ी वाली सैंडल न पहनने को कहा, लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी और एक और सैंडल की मांग कर दी। जब पति ने दूसरी बार भी सैंडल लाने से मना किया, तो दोनों में बहस बढ़ गई और यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई और पिछले एक महीने से वहीं रह रही है।

काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच कराया गया राजीनामा
बताया जा रहा है कि अब मामला परिवार परामर्श केंद्र में जाने के बाद दोनों की काउंसलिंग की गई। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों की शादी 2024 में हुई थी और काउंसलिंग के दौरान पति ने बताया कि उसने पत्नी को एक बार सैंडल दिलाई थी, लेकिन जब पत्नी उसी में गिर गई और चोट खाई तो उसने उसे और सैंडल न दिलाने का फैसला किया। हालांकि, पत्नी ने कहा कि उसने कई बार सैंडल की मांग की, लेकिन पति ने इसे नजरअंदाज किया। काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच राजीनामा कराया गया और मामला शांत हो गया। दोनों में अब सुलह हो गई है और वे वापस अपने घर लौट आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static