बेइंतहा मोहब्बत का खौफनाक अंत! 2 बच्चों के पिता संग इस हालत में मिली युवती... नजारा देख कांप उठी रूह
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:04 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मुबारिकपुर गांव में बीते रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक प्रेमी शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी हैं। घटना के समय प्रेमी के परिजन रिश्तेदारी में 13वीं की रस्म में शामिल होने गए थे। जब वे रात में लौटे, तो उन्हें इस घटना का पता चला।
प्रेम संबंधाें में नाकाम होने पर प्रेमी-प्रेमिका फंदे पर लटके
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को मुबारिकपुर निवासी जय किशोर वर्मा अपनी पत्नी, बहू और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में गए थे। उन्होंने अपने 32 वर्षीय बेटे शुभम को घर पर अकेला छोड़ा था। जब जय किशोर और उनका परिवार देर शाम घर लौटे, तो उन्हें अंदर के कमरे का दृश्य देखकर सदमा लगा। कमरे में शुभम और गांव की 21 वर्षीय युवती दोनों फंदे पर लटके हुए पाए गए। यह खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई और ग्रामीण जय किशोर के घर के बाहर इकट्ठा हो गए।
दोनों परिवारों में इस घटना के बाद मच गया कोहराम
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नीचे उतारा। इसके बाद घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने जांच करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवती की पहचान कर ली है और बताया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोनों परिवारों में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है।