मजदूरी का पैसा मांगने पर पहले की पिटाई, फिर मुंह पर किया पेशाब...परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:48 PM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने दबंगों द्वारा अपमानित और पीड़ित होने के कारण आत्महत्या कर ली। यह घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव की है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक योगेंद्र मिश्र का 3500 रुपए का उधार रामू द्विवेदी पर था। जब योगेंद्र ने पैसे मांगने के लिए रामू के पास गया, तो रामू ने कहा कि अभी पैसे नहीं हैं, बाद में ले लेना। इस पर योगेंद्र ने रामू का एलईडी टीवी उठाने की कोशिश की, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। इस झगड़े में रामू के परिवार की एक महिला को चोट भी आई, लेकिन रामू ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की।

6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
बताया जा रहा है कि 14 मार्च को फिर से इस मामले में विवाद हुआ, जिसके बाद योगेंद्र की लाश एक खेत में फांसी पर लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

मृतक की मां का एक वीडियो भी हो रहा वायरल
वहीं अब इस मामले में मृतक की मां का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया था, यहां तक कि उसके मुंह पर पेशाब भी किया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static