प्याज-लहसुन ने तोड़ा 12 साल का रिश्ता! स्वाद की इस जंग ने मचाया ऐसा घमासान कि पति पहुंच गया कोर्ट—जज ने सुनाया तलाक का कड़वा फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 11:38 AM (IST)
Viral News: गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी के बीच प्याज और लहसुन खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला आखिरकार तलाक तक पहुंच गया।
शादी और विवाद की शुरुआत
पुलिस और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दंपत्ति साल 2002 में शादी के बंधन में बंधा था। पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय की अनुयायी थी और धार्मिक कारणों से उसने प्याज-लहसुन खाने से खुद को प्रतिबंधित कर रखा था। वहीं पति और ससुराल के लोग प्याज-लहसुन खाने के पक्षधर थे। शुरुआत में यह मामूली अंतर था, लेकिन धीरे-धीरे यह मुद्दा घर में बड़ी कलह का कारण बन गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति और पत्नी की रसोई भी अलग-अलग चलने लगी।
पत्नी का मायके जाना और तलाक की याचिका
अंततः पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई। इसके बाद साल 2013 में पति ने अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल की, जिसमें उन्होंने पत्नी पर क्रूरता करने और घर छोड़ने का आरोप लगाया।
लंबा कानूनी संघर्ष
मुकदमा लगभग 12 साल तक चला। फैमिली कोर्ट ने 8 मई 2024 को तलाक की याचिका पर फैसला सुनाया और पति-पत्नी की शादी अधिकारिक तौर पर खत्म कर दी। कोर्ट ने पति को पत्नी और बच्चे के भरण-पोषण का आदेश भी दिया। हालांकि, पति ने भरण-पोषण के आदेश को चुनौती देने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में अपील की। वहीं पत्नी ने भी तलाक के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी।
हाईकोर्ट में निपटा मामला
सुनवाई के दौरान पत्नी ने कहा कि अब उसे विवाह-विच्छेद में कोई आपत्ति नहीं है और वह तलाक के लिए तैयार है। इसके बाद जस्टिस संगीता विशेन और जस्टिस नीशा ठाकोर की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि उपरोक्त बयान के मद्देनजर तलाक के मुद्दे पर आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है।

