सुनवाई ना होने पर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम, पीड़िता के आग लगाने का लाइव वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:38 PM (IST)
Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के खैर कोतवाली परिसर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली परिसर में फरियाद लेकर पहुंची महिला ने खुद पर मिट्टी के तेल डालकर आग लगा ली। महिला द्वारा खुद को आग लगाए जाने के पीछे का कारण उसकी शिकायत ना सुना जाना बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला द्वारा खुद को आग के हवाले किए जाने से कोतवाली परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया और महिला को उपचार के लिए नजदीका जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

