Amroha News: 300 घंटे और 150 कैमरों की फुटेज.... मुठभेड़ में पकड़े गए बच्चों से भरी स्कूली बस पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 08:56 AM (IST)
Amroha News: (मोहम्मद आसिफ) कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं उसी की मिसाल अमरोहा पुलिस अधीक्षक पर बिल्कुल सटीक बैठती है, क्योंकि बीती 25 अक्टूबर को बदमाश स्कूल की बस पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। जो पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा माहौल था लेकिन, पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 15 टीमों का गठन किया और टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में यह अपराधी बचने नहीं चाहिए। उसी को लेकर अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने बस पर फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
स्कूली बस पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
आपको बता दें कि मामला गजरौला के एसआरएस स्कूल का है। वैसे तो अमरोहा पुलिस अधीक्षक अपने कार्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और आज उन्होंने यह साबित कर दिया कि कानून के हाथों से अपराधी कभी भी बच नहीं सकता। अमरोहा पुलिस व SOG की टीम ने मुठभेड़ के बाद अपराधियों को दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को 25000 रुपए इनाम देने के लिए कहा। वहीं अगर बात की जाए तो स्कूली बस पर फायरिंग करने का मामला काफी चर्चा में रहा था और जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे थे लेकिन, अमरोहा पुलिस ने उससे पर्दा उठाते हुए 3 अपराधियों को पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।