Mahoba News: 500 साल पुराने मंदिर के पुजारी को पहले किया बेहोश, फिर अष्टधातु की 3 मूर्तियां चोरी कर ले उड़े बदमाश

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:27 AM (IST)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में स्थित पांच सौ साल पुराने एक मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा करोड़ों रूपये कीमत की अष्टधातु की तीन मूर्तीयां चोरी कर लिए जाने से ह्ड़कंप मचा है।

चोर मंदिर से सटे पेड़ पर चढ़ कर रस्सी के सहारे आंगन में उतरे
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पहरा गांव में सघन बस्ती के निकट स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर में बदमाशों ने वारदात को मध्य रात्रि में अंजाम दिया। ज़ब गांव में चारो ओर सन्नाटा पसरा था और मंदिर के पुजारी भरत दास अपने कमरे में सो रहे थे। कहा जा रहा है कि चोर मंदिर से सटे पेड़ पर चढ़ कर रस्सी के सहारे नीचे आंगन में उतरे।

पुजारी को किसी नशीली वस्तु के सहारे बेहोश किया
उन्होंने पुजारी को किसी नशीली वस्तु के सहारे बेहोश कर दिया और मंदिर में स्थापित राम जानकी एवं लक्ष्मण की मूर्तीयां चोरी करके ले उड़े। बदमाशों ने चोरी करके वापस जाते समय मुख्य द्वार का उपयोग किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static