Murder News: चंदौली में खून से लथपथ शव मिला, हत्या का अंदेशा

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 03:55 PM (IST)

चंदौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुगलसराय कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगनराज सिंह ने बताया कि करीब 30 वर्षीय युवक का शव थाना क्षेत्र स्थित मढ़िया से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। एसएचओ ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static