कार के अंदर रखे बोरों में हो रही थी हलचल, खोलते ही पैरों तले खिसकी जमीन... डिवाइडर से टकराई कार तो खुला ये राज़

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:11 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगूरों को तस्करी कर ले जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

लंगूरों को तस्करी कर ले जा रही कार डिवाइडर से टकराई, तस्कर भागे
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास बरेली जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार सवार 2 लोग मौके से भाग गए। उसने बताया कि पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तभी कार के अंदर एक बोरे में हलचल देखी और उसे खोला तो उसमें 10 लंगूर मिले।

मामले की गहनता से की जा रही जांच
पुलिस ने बताया कि 8 लंगूर भाग निकले जबकि 2 लंगूर घायल हालत में पाए गए जिन्हें कटरा स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक को बरेली स्थित भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान में रेफर किया गया है। कटरा पुलिस थाने के प्रभारी जुगल किशोर पाल ने बताया कि कार चालक का नाम यासीन है और वाहन का मालिक वीरेश शाहजहांपुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static