तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से गिरी: झुग्गी में सो रहे दो लोग घायल, फरार कार सवार युवकों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:21 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कविनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार हापुड़ फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। यह कार एक झुग्गी पर आकर गिरी, जिससे वहां सो रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार में सवार चार युवक मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।  कार सवार आरोपियों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया इस हादसे में  झुग्गी में सो रहे दो लोग कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे का कारण क्या था और फरार युवकों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:-  ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बरला-बसेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static