शाहजहांपुर में उल्टा कानून! पुलिस का डंडा चला और महिला की गई जान... अब इंसाफ के लिए आवाज उठाई तो ठोक दिया केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:01 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश रे शाहजहांपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा कथित रूप से डंडा मारने से बाइक से गिरी महिला की ट्रक से कुचलकर मौत के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने वाले आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों समेत 60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चेकिंग के दौरान हादसे के बाद भड़के ग्रामीणों ने किया रोड जाम
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मार दिया। एसपी ने बताया कि डंडा मारने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उस पर बैठी प्रदीप की पत्नी अमरावती (34) गिर पड़ी और पीछे चल रहे डंपर से कुचलकर उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जो रात में 2 बजे प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने खत्म कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार को सौंपी गई है। द्विवेदी ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि घटना के बाद प्रदीप के परिजनों ने तथा ग्रामीणों ने निगोही रोड जाम करके काफी समय तक उपद्रव किया जिसके चलते यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता भी की।

CCTV के जरिए उपद्रवियों की पहचान जारी, IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज
उन्होंने कहा कि मामले में उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियो से की जा रही है। कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में उपद्रव फैलाना, लोक सेवक को क्षति पहुंचाना तथा ग्रामीणों को उकसाने आदि से संबंधित, भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static