दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: एक ही परिवार के 3 सदस्यों की चली गई जान, क्या था कारण?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:56 AM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक सड़क हादसे में एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह हादसा रविवार देर रात बिलासपुर-केमरी इलाके में हुआ, जब परिवार के 4 सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। उसने बताया कि 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे चारों सदस्यों को एक अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी।

शादी समारोह से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार
केमरी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश कुमार ने कहा कि परिवार के सदस्य बिलासपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। वे दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। कुमार के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद अमीन (37), उसकी पत्नी सकीना बी (35) और पिता मियां जान (68) के रूप में हुई है, जो सोनारखेड़ा गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसे में मियां जान का बड़ा बेटा मोहम्मद रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने पिता और भाई को कुचला, प्राथमिकी दर्ज
रिजवान ने पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हम एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। मैं अपने पिता के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार था और मेरा छोटा भाई अपनी पत्नी के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर था। मेरा भाई फोन करने के लिए रुका और मैंने भी गाड़ी रोक दी। मैं थोड़ी देर के लिए पास के खेत में चला गया। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने मेरे पिता और भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसमें शामिल अज्ञात वाहन तथा उसके चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static