शांत कराने आई थी, हमेशा के लिए खुद की हो गई शांत... सोनभद्र में घरेलू विवाद ने ले ली महिला की जान

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:09 AM (IST)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में  देवर और देवरानी के बीच विवाद को शांत कराने पहुंची महिला की कथित रूप से सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव की है। उसने बताया कि मालवंती देवी के देवर सुनील का अपनी पत्नी से बाजार में 'महुआ' (स्थानीय वन फसल) बेचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मालवंती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

घरेलू विवाद में बीच-बचाव करने गई महिला की सिर पर चोट लगने से मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि सुनील द्वारा डंडे से किए गए वार से मालवंती घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मालवंती को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static