स्कूल बस में कक्षा 3 की छात्रा से दुष्कर्म, घर छोड़ते समय चालक ने की घिनौनी हरकत; फांसी देने की उठी आवाज
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 04:33 PM (IST)

RaiBareli News, (शिवकेश सोनी): आखिरकार हमारे बीच रह रहे हवस के पुजारियो की पहचान कैसे होगी। आए दिन ऐसे दरिंदे किसी न किसी नाबालिक को अपना शिकार बनाते हैं। यूपी के रायबरेली महाराजगंज क्षेत्र की रहने वाली पति की हत्यारिन रूबी का मामला अभी से शांत भी नहीं हुआ था कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक वहशी दरिंदे स्कूली ड्राइवर ने कक्षा 3 की मासूम छात्रा को अपने हवस का शिकार बना डाला। बच्ची ने घर में पहुंच कर आप बीती बताई तो आरोपी दरिंदे धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बीच ग्रामीण समाजसेवियों ने ऐसे दरिंदों को फांसी देने की आवाज उठाई।
जब वैन में बच्ची अकेली होती तो ड्राइवर छेड़छाड़ करता
बता दें कि यूपी के रायबरेली महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के वैन ड्राइवर ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें का सिलसिला शुरू किया। घर छोड़ने के दौरान जब वैन में बच्ची अकेली होती तो ड्राइवर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता था। बताया जाता है कि तीन दिन तक यह सिलसिला जारी रहा। इस बीच ड्राइवर धीरेंद्र यादव ने बच्ची के साथ अश्लीलता की सारी हदें भी पार कर दी, जिसके बाद में पीड़ित बच्ची ने अपने परिजनों को इस घटना की पूरी जानकारी दी। पिता ने तुरंत महराजगंज पुलिस में शिकायत की जिसके बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जांच में सामने आया कि आरोपी स्कूल वैन में सभी बच्चों को छोड़ने के बाद पीड़ित मासूम नाबालिक को अंत में घर छोड़ता था। इस बीच बच्ची के साथ गलत हरकतें करने का मौका मिलता था।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच करते हुए पिता की तहरीर पर आरोपी धीरेंद्र यादव पुत्र रामेश्वर ग्राम कोंडरा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बच्ची के मेडिकल के दौरान वकीलों समाज सेवियों ने की नारेबाजी
बताया जाता है कि महराजगंज नगर पंचायत में पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस बच्ची को लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंची थी। जानकारी होने पर स्थानीय वकील नेता, समाजसेवियों ने रोड पर नारेबाजी करते हुए आरोपी युवक को फांसी देने की मांग की, महाराजगंज पुलिस ने सभी को समझाते हुए मामला शांत कराया।