वाराणसी में चौकी इंचार्ज की बर्बरता! छात्रों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर DCP ने किया निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 08:31 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र स्थित संकटमोचन पुलिस चौकी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रों के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी छात्रों को बाल पकड़कर जमीन पर गिराते और लाठी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

चौकी इंचार्ज ने छात्रों को बेरहमी से पीटा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना संकटमोचन मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी की है। चौकी इंचार्ज ने एक छात्र को बाल पकड़कर पटक दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। छात्र अपनी बेगुनाही का हवाला देते हुए और बजरंगबली का नाम लेकर छूटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसकी एक न सुनी। इसी तरह एक अन्य छात्र के साथ भी क्रूरता से पिटाई की गई।

छात्रों के 2 गुटों के बीच हुई लड़ाई से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि यह मामला छात्रों के 2 गुटों के बीच हुई लड़ाई से जुड़ा हुआ है। पिछले हफ्ते इन छात्रों के बीच विवाद हुआ था, जिसका CCTV फुटेज पुलिस के पास मौजूद है। चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी ने एक गुट के छात्रों को चौकी बुलाकर उन्हें निर्दयता से पीटना शुरू कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर DCP ने किया निलंबित
जैसे ही यह मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैल गया और प्रशासन से सवाल उठने लगे। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static