ध्वजारोहण स्थल की तैयारियों का CM Yogi ने लिया जायजा, पीएम मोदी कल अतिथियो से करेंगे संवाद
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:35 PM (IST)
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह स्थल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन मार्ग का निरीक्षण किया। योग ने इस दौरान ध्वजारोहण की व्यवस्था देख रहे राम मंदिर के प्रबंधक गोपाल राव से पूरी जानकारी ली। ध्वजारोहण स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर के मुख्य प्रवेश स्थल के बगल बने मंच पर पहुंचे, जहां से मोदी राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों से संवाद करेंगे।
मंच की व्यवस्था की पूरी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने राममंदिर के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद सप्तऋषि मंदिर भी पहुंचे, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रवेश करने के बाद सीधे सप्तऋषि मंदिर जाएंगे । इसके साथ- साथ मां शबरी, निषादराज और अहिल्या का दर्शन कर समरसता का संदेश देगे। योगी ने राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन अर्चन किया और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भी संवाद किया।
राम मंदिर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक एवं एयरपोर्ट के अधिकारियों से व्यवस्था एवं कल के मौसम की जानकारी ली। महर्षि बाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोटर् अयोध्या से सीएम का काफिला साकेत महाविद्यालय हेलीपैड पहुंचा। वहां प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन की जानकारी ली। राममंदिर के मुख्यमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर हनुमंत लला का दर्शन किया। हनुमान गढ़ी मंदिर से सरयू तट स्थित रामकथा पाकर् हेलीपैड के पास सरयू अतिथि गृह में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं संगठन के साथ पूरी व्यवस्था और तैयारी की समीक्षा किया।

