जालौन दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, उरई में करेंगे जनसभा; करीब 20 वर्ष बाद हो रहे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:38 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नौ अक्टूबर को जालौन के प्रस्ताव दौरे के मद्देनजर उरई के इंदिरा स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह दूसरा मौका है जब किसी मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रम यहां आयोजित हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इसी स्टेडियम में लाभार्थी वितरण कार्यक्रम किया था। उस समय अव्यवस्था के कारण अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।        

स्टेडियम में लगाए जा रहे हैं पांच विशाल पंडाल 
करीब 20 वर्ष बाद हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्टेडियम में पांच विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं, जिनमें हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रात में हुई बारिश से कुछ व्यवधान जरूर हुआ, लेकिन जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। 

पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
मुख्यमंत्री योगी के इस दौरे को जिले के लिए लाभकारी माना जा रहा है। उनके हाथों करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं प्रधानमंत्री आवास की चाबियां सौंपी जाएंगी। कार्यक्रम स्थल पर भारी-भरकम मंच, वीवीआईपी, वीआईपी और प्रेस गैलरी बनाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static