दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे... बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे, सीएम योगी ने फिर दिखाए कड़े तेवर
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:48 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के बरेली में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बयान दे रहे हैं और दंगाईयों पर कड़ाई करने के निर्देश भी दे रहे हैं। अब फिर से बलरामपुर में उन्होंने कहा है कि अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है सरकार अब भी झुककर काम करेगी। इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि आस्था को प्यार नहीं किया, सम्मान दिया जाता है। जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए। उनके हाथों में आई लव मोहम्मद का पोस्टर देकर अराजकता फैला रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में देशभर में "I Love Mohammad" को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्रावस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर हिंदू त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी कोई हिंदू पर्व आता है, कुछ लोगों को अचानक गर्मी चढ़ जाती है। तब उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें 'डेंटिंग-पेंटिंग' करनी पड़ती है।” योगी ने साफ चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो उनकी सात पीढ़ियों तक नजीर बन जाएगी।
छेड़ोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “महापुरुष किसी भी धर्म के हों, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लेकिन आस्था के नाम पर सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़, आगजनी, महिलाओं पर अत्याचार और पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। छेड़ोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं।” मुख्यमंत्री ने "I Love Mohammad" को लेकर हो रही गतिविधियों को "बुतपरस्ती का विरोध करने वालों का दोहरापन" बताया और कहा कि "जब उन्हें नवरात्र और दशहरा जैसे हिंदू पर्वों के समय उपद्रव करने की कोशिश करते देखा जाता है, तो यह साफ होता है कि वे अव्यवस्था फैलाने की नियत से काम कर रहे हैं।"