उरई में ई-रिक्शा बना काल! 70 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, चालक फरार

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:54 PM (IST)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। ई-रिक्शा के पलटने से यह हादसा हुआ, जिसमें बुजुर्ग यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान मुन्ना शाह (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने घर से ई-रिक्शा में सवार होकर चुर्खी बाईपास से बघौरा की ओर जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि बघौरा स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में मुन्ना शाह की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने जानकारी दी कि ई-रिक्शा चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और बिना प्रशिक्षित चालकों को वाहन न चलाने दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static