घर के अंदर थीं महिलाएं, बाहर लगी थी बुजुर्गों से लेकर जवानों तक की भीड़...पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 07:03 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक घर में 4 महिलाएं और एक कपल मौजूद थे, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि घर में बुजुर्गों से लेकर जवान पुरुषों तक की भीड़ भी थी। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और जो नजारा सामने आया, वह देखकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए।
जानिए, क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक घर की दूसरी मंजिल पर एक प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। गांववासियों का आरोप था कि इस सभा में ईसाई मिशनरी गतिविधियां की जा रही हैं और लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है।
धर्मांतरण की खबर सुनते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि धर्मांतरण की खबर सुनते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह धर्मांतरण का आयोजन रिंकी नामक महिला और किशोर नामक युवक कर रहे थे। दोनों पति-पत्नी हैं और लखनऊ के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, इन दोनों की मदद 4 अन्य महिलाएं कर रही थीं।
पुलिस ने 4 महिलाओं और एक कपल को किया गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई पुरुषों और महिलाओं को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पुलिस को वहां धर्मांतरण से संबंधित किताबें भी मिलीं। फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ यूपी वैध धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।