दिल छू लेने वाली सच्ची कहानी: 100 दिन बाद घर लौटा प्यारा डॉगी, मालिक की आँखों में आए आंसू... रखा था 50 हजार का इनाम
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 03:59 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव-स्टार होटल से एक डॉगी लापता हो गया था। हालांकि, 100 दिन बाद यह डॉगी यमुना किनारे मेहताब बाग के पास जंगल में मिल गया। यह खुशखबरी सुनकर गुरुग्राम के निवासी दीपायन घोष और उनकी पत्नी कस्तूरी भावुक हो गए। जब डॉगी उनकी गोद में आया, तो दोनों ने उसे गले लगाकर आखों से आंसू बहा दिए और बच्चे की तरह प्यार किया।
इनाम की घोषणा
डॉगी की गुमशुदगी के बाद दंपती ने आगरा में पोस्टर और पंफलेट लगवाए। पहले उन्होंने 10,000 रुपए का इनाम रखा, फिर 20,000 और अंत में 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में डॉगी 3 नवंबर को ताज मेट्रो स्टेशन के पास नजर आया। इसके बाद शाहजहां गार्डन के पीछे इलाके में तलाशी ली गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद के अनुसार, उन्होंने 100 से अधिक कैमरे खंगाले थे, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
होटल से लापता हुआ डॉगी
दीपायन घोष और कस्तूरी 1 नवंबर 2024 को ताजमहल देखने आए थे और फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ठहरे थे। उन्होंने अपने ग्रेहाउंड हिमाचली मिक्स ब्रीड डॉगी को होटल में पेट सिटिंग चार्ज देकर छोड़ दिया था। लेकिन, 3 नवंबर को जब वे फतेहपुर सीकरी से लौटे, तो होटल प्रबंधन ने उन्हें सूचित किया कि डॉगी लापता हो गया है।
जंगल में डॉगी को खोजा
शुक्रवार शाम को किसी व्यक्ति ने कैस्पर्स होम की संचालिका विनीता अरोरा को एक बीमार डॉगी के बारे में बताया, जो जंगल से बाहर आकर खाना खा रहा था। विनीता ने डॉगी का वीडियो बनाकर दीपायन और कस्तूरी को भेजा, जिन्होंने उसे पहचान लिया। शनिवार सुबह दंपती गुरुग्राम से आगरा पहुंचे। जब डॉग कैचर की मदद से डॉगी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली, तो कस्तूरी खुद जंगल में गईं। उन्होंने डॉगी को उसके नाम से पुकारा, और वह दौड़ती हुई उनकी गोद में चढ़ गई।
दोनों पति-पत्नी ने डॉगी को गले लगाकर किया प्यार
यह देखकर कस्तूरी की आंखों में आंसू आ गए। दोनों पति-पत्नी ने डॉगी को गले लगाकर उसे दुलार किया। कस्तूरी ने बताया कि जब से उनकी डॉगी लापता हुई है, तब से उन्होंने शायद ही ऐसा कोई दिन बिताया हो जब वह उसकी याद में नहीं रोई हों। कई दिनों तक तो उन्होंने खाना-पीना भी नहीं किया। उन्होंने अपने डॉगी को बेटे की तरह प्यार किया है, और उसके मिलने पर उन्होंने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। इस तरह, एक लंबी इंतज़ार के बाद दंपती ने अपने प्यारे डॉगी को फिर से अपने पास पाया, जो उनके लिए बहुत खुशी की बात है।