नशे में दारोगा ने महिला के साथ की आपत्तिजनक हरकतें, वीडियो हुआ वायरल... पुलिस महकमे में मची खलबली

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 11:52 AM (IST)

Kashganj News: उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस दारोगा शराब के नशे में धुत होकर एक महिला के साथ गलत हरकत करता दिख रहा है। घटना यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर पुलिस लाइन में तैनात एक दारोगा खुलेआम शराब के नशे में चूर होकर कानून की अवहेलना करता है। सड़क पर उसकी टोपी पड़ी हुई है और वह महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है। जब दारोगा से उसकी हरकतों पर सवाल किया गया तो उसने खुद को बरेली का निवासी बताया और यह भी कह दिया कि उसने फर्जी वर्दी पहनी हुई है।

आरोपी दारोगा को कर दिया गया निलंबित
वहीं इस मामले में एएसपी राजेश भारती ने बताया कि यह मामला हमारे ध्यान में आया है। आरोपी दारोगा पुलिस लाइन में तैनात था और उसके साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम से यह सवाल उठता है कि जब खुद पुलिस के रक्षक इस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाएंगे, तो आम जनता को कानून का पालन करने के लिए कौन प्रेरित करेगा?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static