Double Murder: देवरिया में दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहे हत्यारोपी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 02:19 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में छह जनवरी को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद, मारपीट में एक व्यक्ति की दबंगों द्वारा की गई हत्या का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद गिरफ्तार किये गये बदमाशों में से एक को आज पुलिस हिरासत से दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश में हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने यहां बताया कि छह जनवरी को तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडा, सरिया, हाकी व पाइप से बरवा उपाध्याय गाँव के दिनेश गुप्ता और तारकेश्वर गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई तथा आज लखनऊ के पीजीआई में आज तारकेश्वर गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने राम गणेश यादव, मनीष यादव, मुकेश यादव और अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static