झांसी में रहस्यमयी महिला की हरकतें: पीला सूट पहनकर खटखटाए दरवाजे और फिर बदल लिया अपना पहनावा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:23 AM (IST)

Jhansi News: झांसी के दीनदयाल नगर मोहल्ले में 6 फरवरी की रात एक महिला की संदिग्ध गतिविधियों ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। रात करीब 1:30 बजे, एक महिला पीले सूट और काली जैकेट पहनकर गली में घूमते हुए कई घरों के दरवाजे खोलने की कोशिश करती नजर आई। सीसीटीवी फुटेज में यह महिला मोहल्ले के कुछ घरों के दरवाजे से अंदर झांकते हुए और उन्हें खोलने का प्रयास करती दिखी। हालांकि, उसकी ये कोशिशें नाकाम हो गईं।

घटना का CCTV फुटेज हुआ वायरल
घटना की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फुटेज में देखा गया कि महिला मुनब्बरी मस्जिद के पास स्थित गली में प्रवेश करती है और मोहल्ले के निवासी मोहम्मद इस्लाम और राजेंद्र के घरों के दरवाजे खोलने की कोशिश करती है। दोनों जगह उसकी कोशिशें सफल नहीं हो पातीं, और फिर महिला गली से बाहर निकल जाती है।

अचानक कपड़े बदलने से बढ़ी संदेह की स्थिति
घटना का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह था कि महिला ने कुछ देर बाद अपनी शर्ट-पैंट में कपड़े बदल लिए। इससे संदेह की स्थिति और बढ़ गई। स्थानीय निवासियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

स्थानीय निवासी का बयान
स्थानीय निवासी मोहम्मद इस्लाम खान ने बताया, "यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो महिला पीले रंग के कपड़े और काली जैकेट में दिखी। वह हमारे घर और राजेंद्र के घर के दरवाजे खोलने की कोशिश कर रही थी। उसकी हरकतों से ऐसा लग रहा था कि वह चोर हो सकती है। उसने एक मोबाइल भी पकड़ा हुआ था, जो वह कान में लगाए हुए थी। हमें शक है कि उसके साथ और भी कोई हो सकता है।" इस घटना के बाद मोहल्ले में डर का माहौल बन गया है और लोग पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला की पहचान के प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static