Ballia News: नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रान्तों में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 04:09 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के बलिया से बच्चियों को बहला फुसला कर गैर प्रान्त में ले जाकर बेचने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल मुक्त कराकर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि मनियर थाने की पुलिस ने बच्चियों को बहला फुसलाकर दूसरे प्रदेशों में ले जाकर बेचने वाले 3 लोगों को  गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से दो नाबालिग बच्चियों को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मनियर थाने में दो बच्चियों की गुमशुदगी कि रिपोर्ट लिखी गई थी। चार पांच दिन पहले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बच्ची का फोन आया है कि उसको कहीं बंधक बनाकर रखा गया है जिस पर कार्यवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इनका अपराध का तरीका ये है कि ये लोग घर ने नाराज बच्चियों को प्रलोभन देकर राजस्थान के पाली गांव में ले जाकर वहाँ के लोगों से पैसा लेकर शादी करा देते हैं या घरेलु काम के लिए दे देते हैं। इनकी गिरफ्तारी से नाबालिग बच्चियों के गायब होने में कमी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static