Gorakhpur News: निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरा, इंस्पेक्टर की नीचे दबकर मौत.... क्रेन की चेन टूटने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:38 AM (IST)

Gorakhpur News: (अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिर गया। इसमें एक SSB इंस्पेक्टर की भारी गार्डर के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि, उनका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन की मदद से भारी लोहे के गार्डर को उठाया जा रहा था। तभी क्रेन की चेन टूट गई और भारी गर्डर नीचे गिर गया। हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठे मनय कुंडू को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरा, इंस्पेक्टर की नीचे दबकर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF और GRPF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव काम में जुट गए। पुलिस ने SSB इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए BRD मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ओवरब्रिज के निर्माण काम के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जो कि हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। यह घटना निर्माण कामों के दौरान सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी की ओर इशारा करती है। भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static