सरकारी गाड़ी बनी शोपीस! तहसील में कलाकार ने बालों से खींची SDM की SUV, प्रशासन बना मूकदर्शक... वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 11:52 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील परिसर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कलाकार ने SDM की सरकारी गाड़ी को अपने बालों से खींचकर सबको चौंका दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
मंझनपुर तहसील परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान यह हैरतअंगेज करतब दिखाया गया। कलाकार ने अपने लंबे बालों से रस्सी बांधकर SDM की सरकारी गाड़ी को खींचना शुरू किया। देखते ही देखते कलाकार ने गाड़ी को करीब 100 मीटर तक खींच डाला। यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस करतब को देखने के लिए तहसील परिसर में कुर्सियां लगाई गई थीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि SDM एस.पी. वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य सरकारी कर्मचारी भी आराम से बैठकर इस करतब का आनंद ले रहे हैं।

सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल पर उठे सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकारी गाड़ी का इस तरह से सर्कस के लिए इस्तेमाल करना ठीक है? लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि सरकारी संसाधनों का ऐसा प्रयोग कितना उचित है?

सुरक्षा का भी नहीं रखा गया ध्यान
सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह खतरनाक करतब बिना किसी सुरक्षा उपकरण या लाइफ सपोर्ट के किया गया। किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई, जिससे कलाकार की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।

SDM से संपर्क नहीं हो सका
जब इस मामले पर मंझनपुर के SDM एस.पी. वर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल, यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और यह देखना होगा कि क्या प्रशासन इसकी जांच करता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static