नोएडा दलित प्रेरणा स्थल में ''कानून'' के सामने अश्लील डांस, लड़के महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहन बना रहे रील, वीडियो में सिपाही के आगे-पीछे नाच रहा युवक

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 01:10 PM (IST)

नोएडा: युवक-युवतियों का रील बनाने का क्रेज दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कभी जानलेवा स्टंट तो कभी सड़कों पर हवाबाजी करते हुए कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। अब ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक  महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। मामला नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल का बताया जा रहा है। 

पुलिस के सामने बनाया पहला वीडियो 
वीडियो को लोगों ने अश्लीलता फैलाने वाला बताया है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान शुरू कर दी गई है। युवक ने पहला वीडियो पुलिसकर्मी के सामने ही बनाया है। सोशल साइट एक्स पर एक यूजर ने वीडियो के साथ नोएडा और यूपी पुलिस को टैग करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स में अश्लील डांस
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक-एक कर दो वीडियो वायरल हुए। 54 सेकेंड्स के पहले वीडियो में एक युवक महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर एक गाने पर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी वर्दी में दिखाई दे रहा है। युवक उसके आगे पीछे डांस करता दिखाई दे रहा है। 

शर्मिंदा हो गए बाकी लोग
52 सेकेंड्स के दूसरे वीडियो में दो युवक एका-एक बेंच पर बैठे युवक-युवतियों के पास जाते दिख रहे हैं। दोनों युवकों में से एक युवक शर्ट खोलकर महिला के अंगवस्त्र दिखाई देता नजर आ रहा है। दोनों युवक एक गाने पर डांस करते हुए रील बना रहे हैं। इन दोनों युवकों की हरकतों को देखते हुए आस-पास बैठे लोग शर्मिंदा हो गए। डीसीपी नोएडा ने बताया कि वीडियो की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static