JCB से खुदाई, मिट्टी हटते ही निकले बजरंगबली! मूर्ति देख लोगों के झुके सिर- सावन में गूंजने लगा ''हनुमान चालीसा'' का पाठ
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:53 PM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया, जब एक खाली जमीन की खुदाई के दौरान हनुमान जी की एक बड़ी और भव्य मूर्ति मिट्टी से बाहर निकल आई। यह घटना विक्रम एन्क्लेव की है, जहां ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए पेड़ लगाने की योजना के तहत खुदाई चल रही थी।
पेड़ लगाने की खुदाई, निकली आस्था की प्रतिमा
दरअसल, प्रशासन ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई करवा रहा था, तभी खुदाई करते वक्त मजदूरों के फावड़े से हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति बाहर आ गई। जैसे ही यह बात सामने आई, इलाके में लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में यह खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई।
स्थानीय लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना
मूर्ति बाहर आने के बाद लोगों ने उसे साफ करके एक चबूतरे पर स्थापित किया और वहीं पूजा-पाठ शुरू कर दिया। लोगों ने प्रसाद चढ़ाया, दीप जलाए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह मूर्ति कोई साधारण मूर्ति नहीं, बल्कि लगभग 50,000 साल पुरानी और बेहद चमत्कारी हो सकती है।
सावन के आखिरी सोमवार से पहले 'ईश्वरीय संकेत' मान रहे लोग
यह मूर्ति ऐसे समय पर मिली है जब सावन माह का आखिरी सोमवार आने वाला है। इस वजह से लोग इस घटना को ईश्वरीय संकेत मान रहे हैं और इसे शुभ मानकर हनुमान जी की विशेष पूजा कर रहे हैं। कॉलोनी के सैकड़ों लोग, बुजुर्ग और बच्चे सभी वहां एकत्र हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मूर्ति की तस्वीरें
मूर्ति निकलने की खबर जैसे ही फैली, लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मूर्ति की तस्वीरें फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं।
प्रशासन मौके पर, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
मौके पर अचानक भीड़ बढ़ती देख पुलिस को बुलाया गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू में रखने के लिए बैरिकेडिंग शुरू की गई। प्रशासन ने बताया कि मूर्ति का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।