सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, योगी ने घटना पर जताया दुख
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 12:59 PM (IST)
सहारनपुर: दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सैयद माजरा अंडरपास के पास तेज रफ्तार कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर जा पलटा। कार में सवार सैयद माजरा गांव के एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले राज्य मंत्री के रिश्तेदार है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं हो पाई। फिलहाल हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत बचाव के निर्देश दिए है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। गागलहेड़ी थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर को हटवाया। कंटेनर हटते ही कार का मंजर देखकर पुलिस और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी और सभी लोग उसके भीतर फंसे थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार में फंसे सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सैयद माजरा अंडरपास के पास लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने सड़क चौड़ीकरण और स्पीड कंट्रोल जैसे सुधारात्मक कदम उठाए जाने की मांग की।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, हाईवे जाम
सात लोगों की मौत की पुष्टि होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली–देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन स्थिति सुधारने में नाकाम रहा है। लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा समझाने पर जाम समाप्त कराया गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

