20 दिन पहले बनी थी मां, 20 दिन बाद रहस्यमयी मौत – ससुरालवालों ने छुपाया सच, मायकेवालों को नहीं लगने दी भनक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:58 PM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की कथित हत्या के मामले में उसके पति और सास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 15 दिन पहले एक बच्ची को जन्म देने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसके मायके को सूचित किए बिना उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

जानिए, क्या कहना है सीओ अभय कुमार पांडे का?
मिली जानकारी के मुताबिक, धामपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय कुमार पांडे ने बताया कि नजीबाबाद निवासी सुमित्रा देवी ने धामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके अनुसार, उसकी बेटी रुबी चौहान (25) की गजरौला गांव निवासी मुकुल से लगभग डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी और मुकुल शराब पीकर रुबी के साथ मारपीट करता था।

हत्या के आरोप में पति और मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुकुल ने बीते सोमवार को रुबी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके माता-पिता को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। आरोप लगाया गया है कि रुबी के 15 दिन पहले एक बच्ची को जन्म देने के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने रामगंगा घाट से महिला की अस्थियां कब्जे में ले ली हैं और मुकुल एवं उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static