बदायूं में रिश्तों की सारी हदें पार... जिसे बेटी कहती थी ''पापा'', मां उसी के साथ जेवर और पैसे लेकर हो गई फरार

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:34 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला को अपनी बेटी की शादी के 3 साल बाद उसके ससुर से प्यार हो गया और समधी-समधन घर से फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को मामले की पुष्टि की। बदायूं में अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी बेटी की शादी होने से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। जबकि बदायूं में समधन अपने समधी के साथ घर छोड़कर चली गई।

4 बच्चों की मां ममता समधी संग हुई फरार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 4 बच्चों की मां ममता (43) जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी अपने समधी (अपनी बेटी के ससुर) शैलेंद्र (46) के साथ कथित तौर पर घर छोड़कर चली गई। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा डहरपुर निवासी ममता के पति सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वह ट्रक चालक है और जिस कारण लंबे समय तक घर से बाहर रहता है।

पति ने पत्नी और समधी पर दर्ज कराया केस
सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को ममता ने अपने समधी शैलेन्द्र को बुलाया और उसके साथ फरार हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि वह घर में रखा सारा जेवर और रुपए लेकर चली गई है। सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें अपनी पत्नी व समधी खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में दातागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) के.के. तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static