भारत हजारों वर्षों से पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता रहा है: सीएम योगी

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 03:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि भारत हजारों वर्षों से पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता रहा है। योगी आदित्‍यनाथ ने यहां सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के तत्वावधान में आयोजित विश्व के प्रधान न्यायाधीशों एवं न्यायाधीशों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ''वसुधैव कुटुंबकम'' का उद्घोष करते हुए कहा कि ''भारत हजारों वर्षों से पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता रहा है।'' 

'दुनिया का कोई मत, मजहब या संप्रदाय नहीं'
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अतिथियों के आगमन पर राज्य सरकार और यहां के लोगों की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए योगी ने कहा, ''यह भारत की न केवल एक भावना रही है, बल्कि दुनिया का कोई मत, मजहब या संप्रदाय नहीं, जिसे उसके संकट के समय में भारत ने शरण न दी हो, भारत ने उसे आगे बढ़ने और उसके संरक्षण में अपना योगदान न दिया हो।'' योगी ने कहा, ''आज के इस अवसर पर जब हम दुनिया भर से जुड़े न्यायविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में यहां पर उपस्थित हुए हैं तो इस अवसर पर सीएमएस लखनऊ के संस्थापक डॉक्टर जगदीश गांधी की स्मृतियों को नमन करता हूं, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'' 

'हमें इस बात को कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए कि...'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्‍होंने ही वैश्विक एकता, शांति और न्याय के लिए मुख्‍य न्यायाधीशों के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन की शुरुआत की।'' योगी ने कहा, ''हमें इस बात को कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए कि वास्तव में दुनिया की समस्‍या क्‍या है और कहीं न कहीं जब हम इसके तह में जाते हैं तो लगता है कि एक दूसरे के बीच में ‘‘संवाद'' नहीं है या किन्हीं कारणों से स्वयं के वर्चस्व को स्थापित करने के लिए इसे बाधित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्‍मेलन वास्तव में दुनिया भर की मानवता के लिए संवाद का एक माध्‍यम है, उन लोगों के लिए जिन लोगों ने अपना स्वयं का वर्चस्व स्थापित करने के लिए दुनिया में अशांति और अराजकता का वातावरण बनाने का प्रयास किया है।'' 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static