आजीविका पर आया संकट तो ... मुस्लिम महिला ने सीएम योगी मांगी भैंस, पढ़ें भावुक कर देने वाली स्टोरी

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:45 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है। यहां की एक गरीब महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भैंस देने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसकी दो भैंसों की मौत हो गई है, जिससे उसके परिवार की आजीविका संकट में पड़ गई है।

 भैंस का दूध बेचकर कर घर चलाती थी महिला
जिला बांदा की नरैनी तहसील के जवरापुर गांव निवासी तकदिरन, पति अली हुसैन की पत्नी हैं और चार बच्चों की मां हैं। महिला ने सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भेजकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी है। तकदिरन का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण और पढ़ाई का खर्च किसी तरह चला रही थीं। भैंसों के दूध बेचकर घर का खर्च चलता था, लेकिन दोनों भैंसों की मौत ने उसकी आर्थिक हालत को चरमरा दिया है।

भैंसों की मौत से टूटी महिला
तकदिरन ने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से डेढ़ लाख रुपये उधार लेकर दो भैंसें खरीदी थीं, लेकिन उनके मर जाने के बाद अब पूरा परिवार मुश्किल में है। महिला का कहना है। “मुझे भरोसा है कि हमारे मुख्यमंत्री हर गरीब की सुनते हैं, वे मेरी भी गुहार जरूर सुनेंगे। अगर मुझे एक भैंस मिल जाए, तो मैं फिर से अपने बच्चों का भविष्य संभाल पाऊंगी।”

वीडियो वायरल
गांव के लोगों ने भी महिला की आर्थिक स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि वह बेहद गरीब है और ईमानदारी से मजदूरी करती है। फिलहाल सीएम पोर्टल पर भेजे गए आवेदन की जांच की जा रही है। यह अनोखा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग महिला की सादगी और भरोसे से प्रभावित होकर सीएम योगी से मदद करने की अपील कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static