UP के इस जिले में जूस विक्रेता को आयकर विभाग ने भेजा 7.79 करोड़ रुपए का नोटिस, सदमे में पूरा परिवार
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:03 AM (IST)

Aligarh News: अलीगढ़ जिला अदालत परिसर में एक छोटी सी दुकान संचालित करने वाले एक जूस विक्रेता को कथित तौर पर 7 करोड़ 79 लाख रुपए आयकर चुकाने का नोटिस मिला है। सराय रहमान इलाके के निवासी मोहम्मद रहीस को 18 मार्च को यह नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें 28 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है।
जूस विक्रेता को मिला 7.79 करोड़ रुपए का आयकर नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक, रहीस ने बताया कि वह बमुश्किल 400 रुपए प्रतिदिन कमाकर अपने बीमार माता-पिता सहित पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के नोटिस ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है।
मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं इसका कैसे जवाब दूं: मोहम्मद रहीस
उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं इसका कैसे जवाब दूं। मुझे आयकर के वकील से परामर्श करने की सलाह दी गई। वकील ने मुझे जवाब तैयार करने से पहले अपने बैंक खाते के रिकॉर्ड इकट्ठा करने के लिए कहा है। रहीस ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद मेरा रक्तचाप बढ़ गया है। मुझे नहीं पता कि इस संकट से कैसे निपटना है।