घायल सांप का अस्पताल में डॉक्टर ने किया इलाज, लगाए 10 टांके और बांधी पट्टी..... 3 दिन बाद फिर इलाज के लिए बुलाया
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:47 AM (IST)
Lakhimpur kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने घायल सांप को देखकर मानवता की मिसाल पेश की। घायल सांप को सड़क किनारे देख युवक ने न केवल उसे उठाया, बल्कि जान की परवाह किए बिना उसे पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भी ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग युवक की तारीफ कर रहे हैं और अस्पताल स्टाफ की हिम्मत की सराहना भी कर रहे हैं।
घायल सांप को किया रेस्क्यू
यह दिलचस्प और प्रेरणादायक घटना मुकुंदा गांव के रहने वाले कुंज बिहारी की है। कुंज बिहारी को सड़क किनारे घायल 'घोड़ा पछाड़' सांप पड़ा हुआ मिला। युवक का दिल पसीज गया और उसने बिना किसी डर के सांप को उठाया और सीधे जिला पशु चिकित्सालय पहुंचा। अस्पताल में डॉक्टरों ने सांप का इलाज शुरू किया और उसे ठीक करने की पूरी कोशिश की।
डॉक्टर ने सांप को दिया इलाज, लगाए टांके
जिला पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने घायल सांप का इलाज किया और उसकी स्थिति को गंभीर पाकर उसे 10 टांके लगाए। इसके बाद, डॉक्टर ने सांप को फिर से अस्पताल लाने को कहा, ताकि उसकी हालत पर निगरानी रखी जा सके और फाइनल ट्रीटमेंट दिया जा सके। डॉक्टर के अनुसार, सांप की रीड की हड्डी टूट चुकी है, लेकिन इलाज के बाद उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।
युवक ने सांप को बचाने का लिया संकल्प
कुंज बिहारी ने कहा कि डॉक्टर ने बताया है कि सांप को हर तीसरे दिन अस्पताल लाना है। इसलिए वह सांप को अपने घर पर रखेगा और उसकी देखभाल करेगा। कुंज बिहारी का कहना है कि यह बेजुबान जानवर है, और इसे बचाना बहुत जरूरी है। इलाज के बाद मैं इसे जंगल में छोड़ दूंगा। मेरी यही जिम्मेदारी है कि मैं सांपों को बचाऊं और उनकी जान भी बचाऊं।"
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग युवक की बहादुरी और डॉक्टर की मदद की सराहना कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इंसानियत अब भी जिंदा है, और किसी भी जानवर की मदद करने का जज्बा आज भी लोगों में कायम है। वहीं यह पूरी घटना न केवल एक व्यक्ति की साहसिकता को दिखाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हम सभी को बिना किसी भेदभाव के बेजुबान जानवरों की मदद करनी चाहिए।