Lucknow News: शादी समारोह में घुसे कॉलेज के छात्र, फ्री खाना खाने पर हुई मारपीट.... जमकर चली गोलियां और बम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:42 AM (IST)
Lucknow News: कॉलेज और हॉस्टल के छात्र अक्सर शादी पार्टियों में घुसकर फ्री में खाना खाने की कोशिश करते हैं। कई बार ऐसा करते वक्त वे पकड़े भी जाते हैं और समारोह से बाहर निकाल दिए जाते हैं। लेकिन हाल में एक ऐसी घटना घटी, जो न केवल दिलचस्प बल्कि चिंताजनक भी रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों से जुड़ा है, जो रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री में खाना खाने पहुंचे थे। जब बारातियों ने उन्हें पहचाना और मना किया, तो छात्रों ने बवाल मचा दिया। आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने बम और गोली भी चलाई। इसके बाद, अन्य विश्वविद्यालय के छात्र भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं घटना इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की पूरी कहानी
बारातियों का आरोप है कि कुछ छात्र शादी समारोह में बिना आमंत्रण के फ्री में खाना खाने पहुंचे थे। जब बारातियों ने उन्हें मना किया, तो छात्रों ने हिंसक व्यवहार शुरू कर दिया। पहले तो दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, फिर अचानक छात्रों ने बम और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हिंसक झगड़े में कई लोग घायल हुए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
जानिए, क्या कहना है पुलिस का?
एसीपी नॉर्थ जोन, नेहा त्रिपाठी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुछ छात्र शादी समारोह में खाना खाने पहुंचे थे, जिसके बाद बारातियों से उनका विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर मामले को शांत कर दिया। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करेगी। यह घटना न केवल शादी समारोह में हो रही अव्यवस्था को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि कई बार मामूली बातों से बवाल बढ़ सकता है।