UP पुलिस के एक सिपाही ने सरकारी क्वार्टर में उठाया दिल दहला देने वाल कदम, पारिवारिक क्लेश को बताया जा रहा वजह
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:28 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में तैनात पुलिस के सिपाही अजय सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अजय सैनी 2019 बैच के सिपाही थे और वर्तमान में एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अजय सैनी का मूल निवास बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में था। डीसीपी साउथ जोन के अनुसार, 2 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे बंथरा थाने पर सूचना मिली कि सिपाही अजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें निकटतम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी हो चुकी है इस तरह की घटना
आपको बता दें कि, इस घटना के कुछ दिन पहले, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में भी एक पुलिस उप-निरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असिम ने बताया कि एजीएस मूर्ति ने तनुकु ग्रामीण पुलिस स्टेशन में सुबह करीब 7:45 बजे यह कदम उठाया। मूर्ति को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रिजर्व (वीआर) में रखा गया था और उनके खिलाफ एक जांच चल रही थी। पुलिस अब आत्महत्या के मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।