3 बच्चों की मां को 17 साल के किशोर से हुआ प्यार, शादी करने के लिए बदला धर्म... अब पूरे परिवार को छोड़कर प्रेमी संग रह रही

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 07:04 PM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 3 बच्चों की मां ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद बुधवार को एक मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ विवाह कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक, पूर्व में शबनम नाम से जाने जानी वाली 30 वर्षीय महिला अब शिवानी बन गई है तथा उसके माता पिता जीवित नहीं हैं और पहले उसकी 2 बार शादी हो चुकी है तथा यह उसकी तीसरी शादी है।

17 साल के किशोर से 3 बच्चों की मां ने की शादी
उन्होंने कहा कि शिवानी ने पहली शादी मेरठ में एक व्यक्ति से की थी, लेकिन उसका तलाक हो गया और इसके बाद उसने सैदनवली निवासी तौफीक से शादी की जो 2011 में एक सड़क दुर्घटना में अपंग हो गया। पंत ने कहा कि हाल के महीनों में यहां के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र शिवा के साथ उसका संबंध बना और उसने 18 साल के लड़के से शादी कर ली।

3 बच्चों की मां ने किशोर से शादी के लिए बदला धर्म
पुलिस के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को शबनम ने तौफीक से तलाक ले लिया और हिंदू धर्म अपना लिया जिसके बाद उसने अपना नाम शिवानी रख लिया और एक मंदिर में शिवा से विवाह कर लिया। शिवा के पिता दाताराम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपने बेटे के निर्णय का समर्थन किया और परिवार खुश है। उन्होंने कहा कि हम यही उम्मीद करते हैं कि दोनों शांति से जीवन बिताएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static