मोहसिना बनी मोनिका गुर्जर, 4 बच्चों की मां ने मंदिर में हिंदू युवक से की शादी... वजह जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 10:44 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां  मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव की रहने वाली मोहसिना ने बीते सोमवार को सैदीपुर निवासी एक हिंदू युवक संजय गुर्जर से मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और सात फेरे लिए। इस दौरान मोहसिना ने अपना नाम बदलकर मोनिका गुर्जर रख लिया। मोनिका ने बताया कि उसका पहला पति आसिफ उसे स्मैक और शराब पीकर प्रताड़ित करता था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

पति के टॉचर से बचने के लिए मुस्लिम महिला ने अपनाया हिंदू धर्म 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोनिका ने अपने बयान में कहा कि उसे और उसके बच्चों को पूर्व पति आसिफ से खतरा था। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की और यह भी कहा कि वह अपने 4 बच्चों को पूर्व पति के पास नहीं भेजना चाहती। मोनिका के परिवार के लोग उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब हंगामा बढ़ा, तो विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता थाने पहुंचे और फिर ससुराल व मायके पक्ष के लोग वहां से चले गए। पुलिस ने मोनिका को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

मुस्लिम महिला मोहसिना बनी मोनिका
बताया जा रहा है कि मोहसिना का निकाह करीब 10-12 साल पहले आसिफ से हुआ था, जिनसे उसके 3 बेटे और 1 बेटी हैं। परिवार के लोग बताते हैं कि मोहसिना कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। उसके मायके और ससुराल पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज की थी, और उन्होंने मोहसिना के अपहरण का शक संजय गुर्जर पर जताया। हालांकि, उसी दिन मोहसिना भी थाने पहुंच गई और उसने बताया कि वह संजय गुर्जर के साथ रहना चाहती है। उसने आरोप लगाया कि उसका पहला पति आसिफ उसे मारता-पीटता था और शराब व स्मैक का सेवन करता था। कई बार उसने मायके और ससुराल वालों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया।

मुस्लिम महिला ने अपनाया हिंदू धर्म, की मंदिर में शादी
मोहसिना ने बताया कि वह डेढ़ साल से संजय के संपर्क में थी, और अब उसने मर्जी से उसके साथ मंदिर में शादी की। उसने अपना नाम भी बदलकर मोनिका गुर्जर रख लिया और संजय के साथ रहने का फैसला किया। मोनिका ने यह भी कहा कि उसे अपने परिवार से कोई खतरा नहीं है और वह खुद को बालिग बताकर इंस्पेक्टर को प्रार्थनापत्र देकर संजय के साथ चली गई। वहीं मोनिका के इस फैसले ने परिवार में तनाव बढ़ा दिया है, लेकिन पुलिस ने उसकी सुरक्षा की गारंटी दी है और वह अब संजय के साथ खुशहाल जीवन की शुरुआत करना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static